CAA Protest : Delhi के कुछ इलाकों में Internet,SMS Services बंद | वनइंडिया हिंदी

2019-12-19 143

Demonstrations are continuing across the country against the Citizenship Amendment Act. The Delhi Police is on alert during protests in many areas of the capital Delhi. In some areas including Lal Qila, Mandi House, the police has implemented Section-144. Under this, no more than 4 people can gather in the affected area. Meanwhile, news is coming that mobile internet services have also been discontinued in some areas of Delhi. Along with this, calling and sms service has also been stopped.

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली के भी कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। लालकिला, मंडी हाउस समेत कुछ इलाकों में पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है। इसके तहत प्रभावित इलाके में 4 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में अब मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉलिंग और sms सेवा को भी रोक दिया गया है।

#CAA #CitizenshipAmendmentAct #DelhiProtest #NoInternetServices

Videos similaires